GNN, New Delhi: IAS Interview सवाल, वैसे तो हम इसकी पुष्टि नहीं करते की IAS और IPS के इंटरव्यू में यही सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन इस तरह से घुमावदार सवाल ही पूछे जाते है, आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में IQ टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. इसलिए हम मनोरंजन के साथ आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज, सामान्य ज्ञान (general knowledge questions) और करेंट अफेयर्स के सवालो के जवाब ले कर आते रहते है तो है आज के सवाल आइये इनके बारे में जाने। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब बताते हैं।
- सवालः विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
- जवाबः विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है।
- सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
- जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
- सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
- जवाब : वह रात में सोता है
- सवालः महात्मा गांधी जी की फोटो भारतीय नोटों पर पहली बार कब आई थी?
- जवाबः महात्मा गांधी जी की फोटो भारतीय नोटों पर पहली बार कब1969 ईसवी में आई थी।
ये भी पढ़े – IAS Interview सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है?
- सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
- जवाबः हरियल नाम का पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है।
- सवालःएक औरत 1935 में पैदा हुई और 1945 में मर गई जब मरी तब उसकी उम्र 50 साल की बताओ कैसे?
- जवाबः क्योंकि वो कमरा नंबर 1935 में पैदा हुई और कमरा नंबर 1945 में मरी।
- सवालः शादी के दिन से लड़की के पास कौन सी चीज नहीं होती है?
- जवाबः शादी के दिन से लड़की के पास सरनेम नहीं रहता है।