नेल कटर का काम नाख़ून काटना होता है। नेल कटर का इस्तेमाल तो हम सब करते ही है नेल कटर का इस्तेमाल हर हप्ते करना ही पड़ता है। क्युकी नाख़ून बड़े हो जाते है जिनको कट करने के लिए चाहिए नहीं तो नाख़ून बड़े हो जाते है उनमे मैल घुस जाता है जिससे पेट की कई बीमारी हो सकती है।
आपने देखा होगा की सभी नेल कटर का डिज़ाइन एक जैसा ही होता है उस डिज़ाइन में आपने देखा होगा एक अजीब ही डिज़ाइन होती है जिसके इस्तेमाल को लोग काम ही जानते है। आपने देखा होगा की नेल कटर की डिज़ाइन में दो चाकू होते है एक साधारण चाकू और एक अजीब डिज़ाइन का चाकू होता है आज हम आपको इसके इस्तेमाल करने को भी बताएँगे क्युकी बहुत लोगो को पता ही नहीं होता आखिर ये दो चाकू क्यों आते है।
नेल कटर से नाख़ून काटते है और नेल कटर के हैंडल पर बहुत महीन लाइने होती है जिसको फाइलर बोला जाता है उसका इस्तेमाल महिलाये नाख़ून की डिज़ाइन और सॉफ्ट करने के लिए काम में लेते है। परन्तु चाकू की क्या जरूरत पड़ती है ? नेल कटर में दो चाकू इसलिए होते है की नेल कटर का प्रयोग बढ़ जाये, छोटे चाकू से कोई चीज़ काट, छिलने और पैकेट को फाड़ने के आम प्रयोग में आ सके। और इसके साथ ही बहुत से लोग इस से नाख़ून के अंदर फसी गंदगी भी साफ़ करते है।
ऐसा कौनसा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते है ?
अब बात करते है अजीबो-गरीब डिज़ाइन वाले चाकू की, ये बोलने को ही चाकू बोलते है दरअसल ये एक बोत्तल ओपनर होता है इसके दोनो हिस्सो में फसा के कोल्ड ड्रिंक या सील्ड ढक्कन को खोल सकते है। इसके अलावा महिलाये नेल कटर पर्स में लेकर चलती है जो उनकी सेफ्टी में भी ये नुकीले चाकू मदद कर सकते है। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी कम्मेंट में जरूर बताते।
न्यूज़ डेस्क ग्रेट नेशन न्यूज़