Business ideas – Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से २ लाख रुपये महीने के कमा सकते हो। न इस बिज़नेस के लिए आपको कोई डिग्री या डिप्लोमा की जरुरत है। ना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगनी ना कोई प्रोडक्ट बनाना। इसके लिए आप को बस एक छोटी सी लगभग 10 X 10 साइज की दुकान और कमाए २ लाख से ज्यादा हर महीन।
How to start a refurbished electronic business in India?
हमारे देश में स्मार्ट मोबाइल खरीदने वाले बड़े पैमाने पर है और हर महीने स्मार्टफोन के दर्जनों नए मॉडल लॉन्च होते हैं। युथ में स्मार्ट मोबाइल का ऐसा क्रेज़ है की कुछ स्मार्टफ़ोन तो लॉन्च होते ही बिक जाते है। ऐसे में ऐसे लोग भी बहुत है जो नया फ़ोन ले नहीं पाते या लेना नहीं चाहते। ऐसे में वो लोग Refurbished Smartphone खरीदते है। Refurbished Smartphone की दुनके भी बहुत कम होती है इसलिए ऐसे लोगो की डिमांड पूरी नहीं पाती, बस लोगो की इस डिमांड पे ये बिज़नेस है। Refurbished स्मार्टफोन की दुकान बहुत तेज़ी से देश में खुल रही है और अभी इसका मार्केट बहुत बड़ा है इसके लिए आप को बस एक छोटी सी दुकान और थोड़े से Refurbished Smartphone ये आप समय के साथ बढ़ा भी सकते हो। इस बिज़नेस में प्रॉफिट बहुत बड़ा है 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक होता है।
what is refurbished smartphone hindi
रिफर्बिश्ड स्मार्टफ़ोन वह होते हैं जो इस्तेमाल किए गए फ़ोन को ठीक कर के फिर से मार्किट में बेचने के लिए उपलब्ध होता है। इन स्मार्टफोन को सेकेंड-हैंड फ़ोन भी कहा जाता है जबकी एक दम नए की तरह होते है, जो इस्तेमाल के बाद कंपनी फिर ठीक करती है और मार्केट में फिर से बेचा जाता है। refurbished smartphone नए फ़ोन की तुलना में कम दामों पर मिल जाते हैं, refurbished smartphone उन लोगो के लिए अच्छा ऑप्शन होते है जो महंगे फ़ोन नहीं खरीद पाते या ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते।
रिफर्बिश्ड मोबाइल सस्ते क्यों होते हैं?
अब अगर हम बात करे की Refurbished Smartphone इतने सस्ते क्यों होते है, क्यों की ये सारे स्मार्टफोन लोगो द्वारा उपयोग में लेने के बाद वापिस लौटाए हुए होते है, जो सही या ख़राब जो भी उनकी स्थिति हो। ये सब बहुत ही सस्ते दामों में ख़रीदे हुए होते है। इन मोबाइल्स को कंपनि सही कर के या नया कर के फिर से बेचती है। इन स्मार्टफोन्स पर रिफर्बिश्ड लेबल लग जाता है और ये लेबल ही इनकी कीमत काम करता है।
रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार कितना बड़ा है? How big is the refurbished smartphone market?
अगर हम बात करे रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार की तो SNS इनसाइडर की रिपोर्ट से ये पता लगता है की
“रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का आकार 2023 में 71.67 बिलियन यूएस डॉलर था और 2032 तक 187.86 बिलियन यूएस डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, और 2024-2032 की पूर्वानुमानित अवधि में 11.5% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।
“रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का आकार 2023 में 71.67 बिलियन यूएस डॉलर था और 2032 तक 187.86 बिलियन यूएस डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, और 2024-2032 की पूर्वानुमानित अवधि में 11.5% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।
एक नया स्मार्टफोन बेचे में यदि 10% प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो Refurbished Smartphone बेचने में कम से कम 20% प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। कुछ मॉडल तो ऐसे होते हैं जिनमें 50% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो समय के साथ खराब नहीं होता। यदि आपकी परचेसिंग अच्छी है तो आपके पास डेड स्टॉक भी नहीं बनेगा। फायदा ही फायदा है।