IPL 2022 Recap: कोहली के गोल्डन डक, पंत का गुस्सा, चहल का मीम, नेहरा जी का कागज और मिस्ट्री गर्ल्स का जलवा

Spread the love

IPL 2022 Recapitulation : IPL 2022 खत्म हो चूका है. गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में जीतकर इतिहास रच दिया है. करीब दो महीने तक चले इस IPL 2022 में कई ऐसे पल आए, जहां पर क्रिकेट फैन्स को आईपीएल में काफी मज़ा आया. IPL 2022 सीजन कैसा रहा, हम आपको कुछ तस्वीरों में पूरे सीजन का रिकैप दिखाएंगे

कोहली के गोल्डन डक : RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन में बुरी फॉर्म में थे. कोहली इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए, दो बार तो वह लगातार गोल्डन डक पर आउट हुए थे. जब कोई बल्‍लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे गोल्‍डन डक कहा जाता है.

चहल की हैट्रिक: पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में हैट्रिक भी ली. युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. चहल ने इस सीजन में 27 विकेट लिए.

 

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. रोहित शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में एक बार भी फिफ्टी रन नई बना पाए, उन्होंने इस सीजन में 268 रन बनाए और रोहित शर्मा औसत सिर्फ 20 से कम का रहा. 

लॉकी फर्ग्युसन की सबसे तेज़ बॉल: गुजरात टाइटन्स के लॉकी ने इस आईपीएल 2022 सीजन की सबसे तेज़ बॉल फेंकी. लॉकी ने फाइनल मुकाबले में 157.30 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंकी, यही इस IPL 2022 की सबसे तेज़ बॉल थी. जबकि यह अब तक IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ बॉल थी.

कप्तान एमएस धोनी की वापसी: रवींद्र जडेजा के फेल होने के बाद एमएस धोनी को एक बार फिर कप्तानी दी गई. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने दो मैच जीते. एमएस धोनी 2023 में भी आईपीएल खेलेंगे और कप्तानी करेंगे.

पंत का गुस्सा: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में जब आखिरी ओवर तक मैच पहुंचा. तब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत गुस्सा हो गए थे, वह अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे थे. इस दौरान उनकी अंपायर से बहस हुई और बाद में ऋषभ पंत पर जुर्माना भी लगा.

अश्विन का रिटायर्ड आउट: रविचंद्रन अश्विन इस बार अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन जब ऊपर बल्लेबाजी करने आए, तब वह रिटायर्ड आउट हुए थे. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ था कि कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ हो.  जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान से बिना सलाह-मशविरा/ सहमति के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन चला जाता है, उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है.

रवींद्र जडेजा की कप्तानी: आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था. रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई ने 8 मैच खेले, जिनमें से 6 में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली.

बटलर के 4 शतक: जोस बटलर इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 4 शतक लगाए और 863 रन बनाए. किसी एक सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

नेहरा जी का कागज़: गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा इस आईपीएल २०२२ सीजन में सुर्खियों में रहे. उनकी गाइडेंस में गुजरात टीम चैम्पियन बन गई. इस दौरान एक तस्वीर सुर्खियों में रही, जहां आशीष नेहरा एक कागज़ हाथ में लिए बैठे हैं.

राहुल तेवतिया के 2 छक्के: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए थे.आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटन्स को यह मैच जिता दिया.

जडेजा का धोनी को सलाम: जब महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जादुई तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जितवाया था, तब रवींद्र जडेजा उनके सामने नतमस्तक हो गए थे. यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी.

रियान पराग और हर्षल पटेल में लड़ाई: 26 अप्रैल को जब बेंगलुरु और राजस्थान का मैच हुआ, तब रियान पराग-हर्षल पटेल में लड़ाई हो गई. राजस्थान की पारी खत्म होने के बाद दोनों आमने-सामने आ गए थे, इस दौरान बाकी खिलाड़ियों को उनका बीच-बचाव करना पड़ा.

पैट कमिंस की तूफानी पारी: कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने इस सीजन में सिर्फ 14 बॉल में फिफ्टी जमाकर रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही बना, उन्होंने एक ही ओवर में 35 रन बना दिए थे और अपनी कोलकाता टीम को मैच जिताया था.

मुंबई की जीत पर कोहली का डांस: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की जीत की जरूरत थी, तब ऐसा ही हुआ. मुंबई ने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया, इसके बाद मुंबई की जीत पर विराट कोहली का डांस वायरल हुआ था.

चहल का मीम: युजवेंद्र चहल ने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी, उसके बाद उन्होंने स्पेशल जश्न मनाया था. युजवेंद्र चहल मैदान पर ही लेट गए थे और अपने एक फेमस मीम को उन्होंने रिक्रिएट किया था.

लुईस का कैच: लखनऊ सुपर जायंट्स के इवन लुईस ने एक ही हाथ से कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का कैच लपका था. इस कैच की बदौलत ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच पाई थी.

वॉर्नर का पुष्पा अंदाज़: दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिखे. खेल के अलावा अपनी रील्स के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर ने मैच जीतने के बाद भी पुष्पा अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के बाद पंत के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी.

मिस्ट्री गर्ल्स का जलवा: आईपीएल 2022 के पूरे सीजन मे कई मिस्ट्री गर्ल छाई रहीं. पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक IPL 2022 में मिस्ट्री गर्ल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

गुजरात टाइटन्स बना चैम्पियन 2022: IPL में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन्स डेब्यू सीजन में ही चैम्पियन बन गई. गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में खिताब जीता और इतिहास रचा.

1 गेंद पर अधिकतम कितने रन दौड़े जा सकते हैं? 99% लोग नहीं जानते..

Exit mobile version