UPSC Exam 2021: जूती बनाने वाले के बेटे ने क्लियर किया UPSC, हासिल की 218वीं रैंक

Spread the love

UPSC Exam Result 2021: अगर आप को किसी मुकाम पर जाना हो तो कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. पढ़ाई में कामयाबी के शिखर पर जाने के लिए किसी बड़े घर या ज्यादा पैसे वाले की जरूरत नहीं होती है केवल अपनी खुद की लगन होनी चाहिए. ऐसी ही एक शख्सियत पंजाब के फ़रीदकोट जिला के छोटे से इलाके कोटकापूरा जहां पर एक जूती बनाने वाले के बेटे ने UPSC में 218 वीं रैंक हासिल की है. UPSE एग्जाम पास करके अभिषेक ने अपना और अपने पिता का सपना तो पूरा किया ही है साथ ही साथ अपने शहर का भी नाम रोशन कर दिया है. वहां के इलाके के लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल बरसा के अभिषेक का स्वागत किया है.

UPSC Topper Abhishek Faridkot success story

अभिषेक के पिता ने कहा, कल तक हम दूसरों के लिए ताली बजाते थे लेकिन आज लोगों ने हमारे लिए ताली बजाई है. हमारी तो दिवाली बन गई, उनको जब फोन पर बताया गया कि अभिषेक का रिजल्ट आ गया है तब हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. अभिषेक के पिता खुशी से झूम उठे है.

अभिषेक के पिता

अभिषेक ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. अपने माता-पिता की बदौलत ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अभिषेक ने बताया, की उन्होंने बीटेक किया है कम्प्यूटर साइंस में और लॉकडाउन में UPSC की पढ़ाई घर पर बैठकर पूरी की. अभिषेक ने बताया की मैंने इंडियन फ़ॉरेन सर्विस चुना है इसलिए कि मैं अपने देश का दूसरे मुल्कों में प्रतिनिधित्व करूं.  इसमें मुझे कई कई फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा. इसके साथ दूसरे देश के कल्चर के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.

Google Job Package :इंटरव्यू में 50 बार फेल होने वाली लड़की को गूगल में 1 करोड़ से ज्यादा की नौकरी

Exit mobile version