ये यौवन…Ye Youwan | Hindi Kavita
ये यौवन अभी पास मेरे ना आना….!
अभी करनी है बातें मिट्टी, कंकड़, पेड़ों और पत्तो से
ये यौवन अभी पास मेरे ना आना…..!
अभी सुननी है कहानी
सुमन, मधुकर परियों और कुमारो की
ये यौवन अभी पास मेरे ना आना…..!
अभी तो खेलूंगी जी भर
गुडिया, झेंझी, और घर घर
तू तो कर देंगा आके पल में बेगाना
ये यौवन अभी पास मेरे ना आना…..!!
नितिन त्रिपाठी