दुनिया का सबसे बड़ा आईलैंड है भारत का ये जिला, 2016 में बनाया था रिकॉर्ड

Spread the love

दुनिया के सबसे बड़े रिवर आईलैंड का नाम माजुली द्वीप (Majuli largest river island) है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने माजुली द्वीप को दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप का नाम दिया गया है। यह खूबसूरत नदी द्वीप असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है।

  • माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड (Majuli largest river island)है, जो असम के ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है.
  • माजुली आईलैंड लगभग 1250 वर्ग किलोमीटर के कुल क्षेत्रफल में फैला हुआ है.

  • माजुली शब्द का अर्थ, माजुली शब्द ‘Majuli’ से लिया गया है जिसका अर्थ होता है पानी से घिरा हुआ क्षेत्र.
  • माजुली को असम की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है. माजुली का प्राकर्तिक सौंदर्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
  • भारत सरकार ने साल 2016 में माजुली को देश का पहला आईलैंड जिला घोषित किया था.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आईलैंड 13वी सदी से पहले अस्तित्व में आया था.
  • मानसून में ब्रह्मपुत्र नदी में पानी बढ़ने के कारण ये आईलैंड कुछ समय के लिये गायब हो जाता है.
  • लगातार क्लाइमेट चेंज के कारण माजुली आईलैंड सिकुड़ता भी जा रहा था.

  • माजुली के बारे में एक दिलचस्प ये भी है की यहाँ जितनी नावें है उतनी शायद इटली के वेनिस में भी नहीं है.
Exit mobile version