PM Narendra Modi Swearing in Oath Ceremony मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी… 8 हजार मेहमान शपथ के गवाह बनेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद टीम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए BIMSTEC देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं, इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा देश-विदेश के 8 हजार मेहमान शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति भवन में ये अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा। जिसमें आज इस शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होने जा रहा है, यहां लिस्ट में देखें
BIMSTEC देशों के प्रमुख होंगे शामिल
भूटान के प्रधानमंत्री Dr। Lotay त्शेरिंग (लोतेय त्शेरिंग)
थाईलैंड के विशेष अधिकारी Mr। Grisada Boonrach
म्यांमार के राष्ट्रपति Mr। U Win Myint
श्रीलंका के राष्ट्रपति Mr। Maithripala Sirisena
चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति Mr। Sooronbay Jeenbekov
नेपाल के प्रधानमंत्री Mr। K।P। Sharma Oli
सितारों में कौन-कौन।।।
शाहरुख खान, रजनीकांत, राहुल द्रविड़, सायना नेहवाल, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, अनुपम खेर, विवेक ओबरॉय, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, पी। टी। ऊषा, अनिल कुंबले, पुलेला गोपीचंद, दीपा करमाकर
बिजनेसमैन में कौन-कौन आ रहा है।
उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा शिरकत करेंगे। इनके अलावा पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल, सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेयरमैन क्रिस्टीन लेगार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स भी समारोह में आएंगे।
नेताओं में कौन होगा शामिल?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे परिवार समेत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री।
ये हैं सबसे विशेष मेहमान
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बब्लू सांतरा के परिवारजन, पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारजन
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी उनके शपथ ग्रहण में आना था. लेकिन राजनीतिक विवाद के चलते उन्होंने आने से इनकार कर दिया है.
मोदी के शपथ ग्रहण में इस बार देश-विदेश के करीब 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इस बार यह संख्या सबसे अधिक है। इससे पहले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में 3500 से 5000 तक मेहमान हिस्सा लेते रहे हैं।