जाओ, धरना करते रहो… किसानों के साथ बैठक बीच में छोड़कर गुस्से में CM Bhagwant Mann ने किया पलायन

अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज पंजाब के CM के साथ बैठक की। लेकिन बैठक के दौरान हुई बहस के बाद Punjab CM Bhagwant Mann ने मीटिंग छोड़ दी, जिस पर किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री के मीटिंग छोड़कर जाने के बाद किसान नेता ने मीडिया से कहा, ‘हमारी बैठक बहुत अच्छे तरीके से चल रही थी, लेकिन कुछ मांगों को लेकर बहस हो गई। हमारी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री ने हमारी बेइज्जती की। सीएम ने यह तक कह दिया कि आप लोग सड़कों पर मत बैठा करो। इसके साथ ही, सीएम ने 5 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी पूछा और यह जानना चाहा कि क्या हम प्रदर्शन करेंगे या नहीं।

Punjab CM Bhagwant Mann
Punjab CM Bhagwant Mann

किसान नेता जोगिंदर सिंह ने मीडिया से कहा, “आज पहली बार किसी सीएम को इस तरह का व्यवहार करते देखा। बैठक छोड़कर सीएम गुस्से में मीटिंग से वॉकआउट कर गए। सीएम ने हमें कहा कि उन्होंने धरने के डर से बैठक नहीं बुलाई। इसके बाद उन्होंने हमें कहा, ‘जाओ, करलो धरना’। हमने CM Bhagwant Mann से कहा कि धरना हमारा अधिकार है, लेकिन हमारी बात सुने बिना ही सीएम मीटिंग से उठकर चले गए। बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। अब हम धरना करेंगे और सीएम के रवैये से आहत हैं। अगर सरकार या सीएम किसान हितैषी होते, तो ऐसा नहीं करते जैसा आज उन्होंने किया। किसान आंदोलन