जब तब्बू अपने दोस्त अजय देवगन की बेटी को पहली बार देख कर रो बैठी नहीं हुआ विश्वास
एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की दोस्ती किसी से नहीं छुपी हुई है। दोनो ने साथ में कई फिल्मो में काम किया और फिल्मे हिट भी साबित हुई।
अजय देवगन और तब्बू की दोस्ती
अजय देवगन और तब्बू की दोस्ती बहुत पुरानी है लोगो को उनकी दोस्ती अच्छी भी लगती है। और दोनो ही एक दूसरे की तारीफ करते रहते है।
आज कल सोशल मीडिया पैर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तब्बू अपने दोसी अजय देवगन की बेटी निशा देवगन के बारे में बात करती नजर आती है।
वीडियो में तब्बू बताती है की जब उन्होंने पहली बार निशा देवगन को देखा तो उनकी आखे भर आई थी। तब्बू ने बताया की अजय देवगन की शादी हुई और उनके बेटी पैदा हुई तब मुझे लगा की ये बाप बन गया ?
मुझे विश्वास नहीं हो रहा था और फिर मैंने निशा को पहली बार फ़ना फिल्म की शूटिंग पर देखा तब वो बहुत छोटी थी, उसको देख मेरी आखे भर आई की ये मेरे दोस्त की बेटी है।
तब्बू ने आगे बताया की उस दिन उसकी माँ भी शूट पर आई थी तब उन्होंने बोला की ये एक दम अजय देवगन की कार्बन कॉपी है।
एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू बचपन से ही दोस्त है। एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया की जब वो छोटी थी तब अजय देवगन उनके भाई के दोस्त थे, तब ही उनकी मुलाकात अजय से हुई।
एक पुराने इंटरव्यू में तब्बू ने बताया की कॉलेज के दिनु में अजय की भी लड़के को उनके पास नहीं रहने देते थे। मज़ाक मज़ाक में तब्बू ने बताया की उनकी शादी नहीं होने का कारण भी अजय ही है।